State Bank of India ने SBI Clerk 2025 मेन्स रिजल्ट 11 जून 2025 को जारी किया।

यह परीक्षा 10 और 12 अप्रैल 2025 को आयोजित हुई थी।

‘Careers’ सेक्शन में ‘Latest Announcements’ में SBI Clerk मेन्स रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।

अपना रोल नंबर और जन्मतिथि डालकर रिजल्ट डाउनलोड करें।

मेरिट लिस्ट में नाम आने वाले उम्मीदवार जूनियर एसोसिएट पद के लिए चयनित माने जाएंगे।

मार्क्स का सामान्यीकरण अंक 100 में सामान्यीकृत किए गए हैं।

अगला चरण: भाषा दक्षता परीक्षा (LPT) जो उम्मीदवार मेन्स क्वालिफाई करेंगे, उन्हें स्थानीय भाषा परीक्षा में शामिल होना होगा।

LPT पास करने वाले उम्मीदवारों की ही फाइनल नियुक्ति होगी।

फाइनल चयन केवल मेन्स परीक्षा और LPT के आधार पर होगा।

14,191 पद भरे जाएंगे। कटऑफ और स्कोरकार्ड जल्द जारी होंगे।