IMD ने जून के दूसरे पख़वाड़े यानी 12–18 जून के बीच मानसून के व्यापक सक्रिय होने की संभावना जताई है
केरल में समय से पहले बारिश साउथ‑वेस्ट मानसून 27 मई को केरल पहुंचा – यह 16 साल में सबसे पहले दस्तक है
देशभर में मानसून ठप – अब फिर से बढ़ेगा 24 मई को शुरू हुआ मानसून 29 मई से ठप था, मगर 11 जून तक अब फिर सक्रिय होगा ।
गुजरात और पश्चिमी भारत IMD ने गुजरात के लिए 14–15 जून भारी बारिश की चेतावनी दी है; जनवरी से पुढ़े मानसून 15 जून तक राज्य में रहेगा
बिहार‑झारखंड की स्थिति 12–18 जून में झारखंड में 14–16 जून के बीच, और बिहार में 15–17 जून के बीच मानसून दस्तक देगा
दिल्ली‑एनसीआर: गर्मी से राहत कब? दिल्ली‑एनसीआर में जून के अंतिम सप्ताह या जुलाई की शुरुआत तक मानसून दस्तक देगा – वर्तमान में प्री‑मानसून गतिविधियाँ हो रही हैं
पूर्वोत्तर‑असम‑अरुणाचल अगले 2‑3 दिनों में पूर्वोत्तर में मानसून की दूसरी लहर आएगी; 14–18 जून तक भारी बारिश हो सकती है
फसल और किसानों पर असर समय‑पूर्व मानसून से खरीफ बुवाई समय पर हो सकेगी और उपज में वृद्धि की संभावना भी बढ़ेगी ।
आशियानगरों के लिए तैयारी जरूरी भारी बारिश के दौरान जलभराव, ट्रैफिक एवं बिजली कट जैसे हालात बने रह सकते हैं – नागरिक एवं प्रशासन सतर्क रहे