11 मई को शादी, 20 मई को शिलांग रवाना हुई सोनम और राजा। 23 मई के बाद दोनों लापता।
2 जून को राजा की लाश खाई में मिली। सोनम का अब तक नहीं है कोई सुराग।
स्कूटी कैफे पर, शव 25KM दूर क्यों? कैसे पहुंची राजा की बॉडी खाई में जब स्कूटी कैफे के बाहर मिली?
मिस्ट्री 2: सोनम का रेनकोट कैसे पहुंचा बाहर? वह CCTV में रेनकोट स्कूटी में रखती है, फिर वह बाहर कैसे मिला?
मिस्ट्री 3: लाल कार क्यों रख रही थी नजर? CCTV में लाल कार के लोग सोनम-राजा पर नजर रखते दिखे।
मिस्ट्री 4: तीन अनजान लोग कौन थे? गाइड ने बताया कि राजा-सोनम के साथ तीन अनजान पुरुष थे।
3 ट्विस्ट जो दो दिन में आए गाइड की गवाही, CCTV में सोनम की झलक और संदिग्ध कार – सबने बढ़ाई उलझन।
📍 क्या पुलिस केस सुलझा पाएगी? SIT जांच में जुटी है, लेकिन 20 दिन बीत गए। केस अभी अधूरा है।
📢 सवाल अब भी कायम: सोनम कहां है? 20 दिन की कहानी अब बदल सकती है। क्या सच्चाई सामने आएगी?