UPSC CSE प्रीलिम्स 2025 परीक्षा 25 मई को हुई थी। रिजल्ट 14 जून के आस-पास घोषित होने की संभावना है।
Source: Google
रिजल्ट चेक करने का तरीका – upsc.gov.in पर जाएं – "What's New" सेक्शन में पर जाएं –UPSC CSE Prelims 2025 Result" लिंक पर क्लिक करें – PDF फाइल डाउनलोड करें और रोल नंबर खोजें
रिजल्ट में क्या मिलेगा? केवल क्वालिफाइड उम्मीदवारों के रोल नंबर होंगे। व्यक्तिगत अंक प्रीलिम्स में नहीं मिलते।
इस बार UPSC ने OTR सिस्टम शुरू किया है। एक बार रजिस्ट्रेशन करने के बाद भविष्य के UPSC exams के लिए प्रोफाइल वैध रहेगी।
प्रीलिम्स के बाद क्या करें? क्वालिफाइड उम्मीदवार DAF-I फॉर्म भरेंगे, जिसमें शैक्षिक और सेवा प्राथमिकताएं दर्ज करनी होंगी।
मेन्स परीक्षा की तैयारी शुरू करें मेन्स परीक्षा 22 अगस्त से शुरू होगी। तैयारी के लिए विषयवार योजना बनाएं और उत्तर लेखन का अभ्यास करें।
अगले कदम रिजल्ट घोषित होते ही UPSC वेबसाइट पर अपडेट देखें और मेन्स परीक्षा की तैयारी में जुट जाएं।